संग मेरे हमदम..!
[There is a very beautiful song in “Kadal” called “Moongil Thottam” set on A. R. Rahman’s tunes & sung by Abhay Jodhpurkar/Harini. This poem is on that tune. It is not a translation of the song but an original poetry conveying the mood of the song. The soul purpose is to capture the beautiful mood set by the song in Hindi (rather Hindusthani) language. If any group/band want to make a cover version of original song using these lyrics, kindly contact me as this work of poetry is protected by Bhaaratiya copyright laws. Enjoy the poetry & do give a feedback!]
पू:
हमने तुमको, जबसे चाहा,
चाँद हैं जैसे आया ज़मींपर..
सांसोंमें हैं, मीठीसी खलबल,
इश्क नया हैं, ऐ दिल संभलकर..!
संग मेरे हमदम, संग हैं जहाँ..
ख़ुदा पास हैं तो दूरी कहाँ?
स्त्रि:
मैंने फ़लकपे, तेरा नाम लिखा,
सारा आसमाँ, सुनहरासा हो गया..!
पू:
फूलोंपर कभी, ठहरे ओस तो,
वो फूल तेरे, चेहरेसा हो गया..!
स्त्रि:
संग मेरे हमदम, संग हैं जहाँ..
ख़ुदा पास हैं तो दूरी कहाँ?
पू:
महकी बारिशें, करती साजिशें,
उसपे दिलमें, दहकीसी ख्वाहिशें..!
स्त्रि:
तुम आवाज़ दो, तो परवाज़ हो,
बहके परोंसे उडती हैं ख्वाहिशें..!
संग मेरे हमदम, संग हैं जहाँ..
ख़ुदा पास हैं तो दूरी कहाँ?
– © विक्रम.